कोहली ने पृथ्वी शॉ का बचाव किया, कहा- उनके साथ कुछ गलत नहीं, वो पहली बार विदेश में इंटरनेशनल बॉलर्स को खेल रहे हैं
- ओपनर पृथ्वी शॉ ने वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 और 14 रन की पारी खेली थी
- भारतीय टीम को इस मैच में 10 विकेट से हार मिली, अगला मुकाबला 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में
खेल डेस्क. भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में नाकाम होने के बाद उनकी बल्लेबाजी शैली को लेकर आलोचना हो रही है। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने शॉ को एकजैसे तरीके से आउट किया। लेकिन कप्तान विराट कोहली इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने पृथ्वी शॉ का बचाव करते हुए कहा कि उनके साथ कुछ गलत नहीं है। वे पहली बार विदेश में इंटरनेशनल बॉलर्स को खेल रहे हैं। दरअसल, पृथ्वी शॉ ने वेलिंगटन टेस्ट में 16 और 14 रन की पारी खेली थी। इस मैच में कीवी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब तक (पृथ्वी शॉ) वह 8 या 10 बार इस तरह से आउट नहीं होता, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि जो खिलाड़ी पहली बार घर से बाहर खेल रहा हो और वहां पहली बार इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाजों का सामना कर रहा हो, उस खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं होगा।’’
पृथ्वी शॉ को शॉर्ट बॉल पर परेशानी होती है
पृथ्वी शॉ मौजूदा भारतीय टीम में टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में बैकलिफ्ट हैं। जब भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उनके सामने शॉर्ट बॉल की, तब-तब उन्हें परेशानी हुई। कीवी गेंदबाज स्कॉट कुगलिन ने प्रैक्टिस मैच में यही रणनीति अपनाई थी। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने भी वेलिंगटन टेस्ट की दूसरी पारी में भी पृथ्वी शॉ को इसी तरह से आउट किया था।
बड़ा स्कोर बनाना जानता है पृथ्वी शॉ
उन्होंने कहा, ‘‘रन बनाने की जिम्मेदारी उस पर है। वही इसका तरीका भी खोजेगा। वह नेचुरल स्ट्रोक प्लेयर है। वह रन बनाता भी है। ऐसा नहीं है कि वह छोटे स्कोर बनाता है। वह जानता है कि उसे बड़ा स्कोर कैसे बनाना है। यह पूरा मामला सिर्फ विकेट की गति और परिस्थिति को समझने का है। जब वह अपने दिमाग में किसी तस्वीर को स्पष्ट कर लेता है, तो बहुत खतरनाक हो जाता है।’’