60 साल की उम्र में शो जंपर ने वर्ल्ड कप जीता, आधी उम्र के खिलाड़ियों को हराया
- गेयर गुलिकेसन 40 साल से ज्यादा समय से शो-जंपिंग कर रहे हैं
- स्विट्जरलैंड के 23 साल के ब्रायन बेलसिगेर दूसरे नंबर पर रहे
खेल डेस्क. नॉर्वे के 60 साल के शो जंपर गेयर गुलिकेसन ने पहली बार एफईआई वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता। स्वीडन में हुए वर्ल्ड कप में गुलिकेसन ने शो-जंपिंग इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। गुलिकेसन 40 साल से ज्यादा समय से शो-जंपिंग कर रहे हैं।
उन्होंने अपने से आधी उम्र के खिलाड़ियों को हराया। गुलिकेसन जब मेडल लेने जा रहे थे, तब उनके घोड़े ने उन्हें गिरा दिया। स्विट्जरलैंड के 23 साल के ब्रायन बेलसिगेर दूसरे नंबर पर रहे।